कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

कोरोनाकाल : शादी-समारोहों में ये सावधानियां बरतें

खबर को सुनें

कुल्लू । बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने आज वर्चुअली माध्यम से बंजार से वीडियो कंफ्रैसिंग से एनआईसी कुल्लू के साथ जुड़कर कोरोना संक्रमण के बचाव, सुरक्षा तथा तमाम प्रकार के एहतियाती उपायों को लेकर बंजार के लोगों को संदेश दिया ताकि जिला में कोरोना के संक्रमण को अधिक फैलने से रोका जा सके। इस दौरान उपायुक्त डा. ऋ़चा वर्मा, सीएमओ डा. सुशील चंद्र शर्मा, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी डीआरडीए सुरजीत सिंह ठाकुर, सदर तथा बंजार विकास खंड अधिकारी, बंजार विकास खंड की े विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधी, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह तथा युवक मंडल भी उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को अधिक फैलने से रोकने में जिला में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना के दौरान जहां लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया वहीं मास्क तैयार कर निःशुल्क वितरित किए। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है ऐसे में हम सभी को कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक उत्तरदायित्व निभाना होगा। उन्होंने कहा कि जब कोरोना के संक्रमण के मामले कम थे तब हम अधिक सतर्क तथा सजग थे लेकिन मामले बढ़ने के साथ लोग ज्यादा लापरवाह हो गए हैं। बचाव में ही बचाव है, इसलिए स्वयं अपना तथा अपने परिवार का ध्यान रखें। अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें। घर में 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गो, 10 साल तक की आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। हमेशा फेस मास्क या कवर का प्रयोग करें तथा 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता, पानी व सावुन के साथ 20 सैंकेड तक अच्छी तरह से हाथों को धोना तथा सेनेटाईजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। खांसी, बुखार, गले में दर्द, टांगों में दर्द जैसे लक्षण आने पर तुंरत स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 104 या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क करें।

ण के भी आ रहा है इसलिए अति सतर्कता तथा एहतियात बरतने की सभी को आवश्यकता है। शादी तथा अन्य धार्मिक आयोजनों में बुजुर्गों को न ले जाएं। ऐसे समारोहों में मास्क, सामाजिक दूरी तथा हाथ सेनेटाईजेशन का विशेष ध्यान रखें। पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधी अपने क्षेत्र में होने वाले शादी समारोहों में हैंड सेनेटाईजर, मास्क तथा सामाजिक दूरी के नियमों की अनुपालना को सुनिश्चित बनाएं। सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं तथा घर में आक्सीजन स्तर को जांचने के लिए पल्स आकसीमीटर का प्रयोग करें। आक्सीजन स्तर 90 से कम होने पर तुरंत जांच करवाएं तथा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए फल तथा हरी सब्जियों का अधिक से अधिक प्रयोग करें, किसी भी तरह की अफवाहों में न आएं तथा आयूष विभाग द्वारा बताए गए काढ़े, गर्म पानी, हल्दी इत्यादि का प्रयोग करें। उन्होंने वीसी में उपस्थित सभी पंचायतती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा स्वयं सहायता समूहों से कोराना संक्रमण से बचाव को लेकर, मास्क पहनने के तौर-तरीके, सोसियल डिस्टैंसिंग, हैंड सेनेटाईजेशन इत्यादि के बारे में बंजार विधानसभा क्षेत्र में घर-2 जाकर लोगों को जागरूक करने का आहवान किया। उन्होंने सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी के खुशहाल एवं मंगलमयी स्वस्थ जीवन की कामना की।

उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार कोरोना में बदलाव देखने को मिल रहे हैं तथा पहले की अपेक्षा अब यह संक्रमण फैलाने में ज्यादा खतरनाक हो गया है। वास्तव में महिलाएं समाज की रीढ़ हैं तथा ये अपने सामाजिक दायित्व का बेहतर ढंग से निर्वहन करते हुए परिवार के साथ-2 समाज को भी जागरूक कर रही हैं। शुरूआती लक्षण खांसी, बुखार, गला दर्द इत्यादि आने पर जांच अवश्य करवाएं, किसी भी तरह की अफवाहों में न आएं। जिला में कोराना काल में अधिकतर मौतें उन लोगों की हुई हैं, जिन्होंने न तो टैस्ट करवाया था और न ही उपचार लिया था। ईसलिए शुरूआती लक्षणों को नजरअंदाज न करें तथा अनिवार्य रूप से जांच करवाएं। मास्क को बार-2 न छुएं, बाहर से आने पर अपने कपड़ों को अच्छी तरह से धोएं, स्पिोजेवल मास्क का प्रयोग दोबार न करें, आयूष विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार हल्दी, काढ़ा, गर्म पानी, भाप इत्यादि को अपनाएं। सोसल मीडिया पर कोरेाना के उपचारों को लेकर किसी भी प्रकार की बातों तथा अफवाहों से बचें।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button