बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending

लोगों को बेहतर सुविधाए प्रदान करने के लिए प्रदेश की 2982 पंचायतों में लगेगें कॉमन सर्विस सेंटरः विरेन्द्र कंवर।

खबर को सुनें

बिलासपुर। 32 लाख की लागत से नव निर्मित मंझेहड पंचायत के भवन की अधारशिला रखने के बाद मझेंहड में जनसभा को सम्बोन्धित करते हुए ग्रामीण विकास पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एंव मत्स्य पालन मन्त्री विरेन्द्र कवंर ने कहा कि प्रदेश में भुगौलिक दृष्टि से कठिन क्षेत्रों की बडी पंचायतों में विकास की गति को तीव्र करने के लिए 150 पंचायतों का पुर्नगठन किया गया है। जिसके तहत श्री नयना देवी विधान सभा क्षेत्र की मझेहड, तरसूह, मलोखर, बाड़नू दिगस्थली, भोली और निहारखण वासला सहित छः नई पंचायतें गठित की गई है। जिसमें से चार पंचायतों में भूमी उपलब्ध होने पर 32-32 लाख की राशि पंचायत भवन के लिए स्वीकृत की गई है और अन्य पंचायतों मे भी भूमी उपलब्ध होने पर शीघ्र धन राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में नई पंचायतों में आधुनिक तरिके से अच्छी ड्राईग के साथ मिनी सचिवालय के तर्ज पर नवनिर्मित भवन बनाए जा रहे है ताकि उसमें लागोें को सभी तरह की सुविधाए उपलब्ध हो। उन्होने कहा कि प्रदेश में 150 करोड की राशि स्वीकृत कर 2982 पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके तहत 982 की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बिलासपुर जिला मे भी 24 कॉमन सर्विस सेटर स्वीकृत होने के साथ 18 तैयार कर लिए गए है। उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास पंचायती राज के अधारभूत ढांचे को सुदृढ करने के लिए हर सम्भव उपाय किये जा रहे है।



प्रदेश में पंचायतों में स्टाफ की कमी को पूर्ण करने के लिए 249 सचिवों के पद शीघ्र भरे जा रहे है इसके अतिरिक्त 300 और सचिवों तथा 124 ग्राम रोजगार सेवकों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होने कहा कि प्रदेश मे वेसहारा पशुओं के लिए गौसदन और गौसैंचरी बनाए जा रहे है इस पुनित कार्य के लिए 198 गौसदन खोले गए है जिसमंे प्रति गाय 700 रू0 रखरखाव के लिए दिये जा रहे है उन्होने कहा कि प्रदेश में पशुओ के लिए पशु मोबाइल एम्बुलेस (पशुसेवा)  योजना आरम्भ की जा रही है जिसमंे डाक्टर, फार्मासिस्ट, सेवादार, एक्स-रे लैब सहित सभी सुविधाए करवाई जा रही है। यह मोबाइल गांव में जाकर पशुओ का उपचार करेगी।  यह सेवा प्रथम चरण में 44 उपमण्डलों में आरम्भ की जा रही है और पशुपालन विभाग मंे 50 से बढ़ाकर शीघ्र ही 100 नए डाक्टरो के पद भरे जा रहे है इसके अतिरिक्त 286 नई पशु औषधालय को स्तरोन्त किया गया है। उन्होने मुख्यमत्रीं का आभार व्यक्त करतें हुए कहा कि  महिलाओं के लिए सरकारी बसों में 50 प्रतिशत किराये की छूट, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिलों को माफ और 125 युनिट मुफ्त बिजली देकर प्रदेश वासियों के लिए बडी राहत प्रदान की है। उन्होने टाली पंचायत के पशुऔषधालय को पशु चिकित्सालय, पंगा गांव के लिए दो हैडंपंप, समलेट के लिए एक हैंडपंप  , मझहेड के लिए एक हैंडपंप,  कुटैहला हॉल के लिए 10 लाख, स्वारघाट-मझेड वाया मतनोह सड़क के पास होने के साथ ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की सुविधा देने की घोषणा की।



जन सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य आपदा प्रबधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि लोंगों की लम्बे समय से मांग थी कि बडी पंचयतों का पुर्नगठन किया जाए इसी के तहत इस विधान सभा क्षेत्र की 6 पंचायतें गठित की गई है। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के साढे चार सालों में मुख्यमत्रीं जय राम ठाकुर के भागीरथी प्रयासो से प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किये है। श्री नयना देवी विधान सभा क्षेत्र मे भी करोडो रूपये की योजनाए कार्यान्वित की जा रही है। 3 करोड 65 लाख की लागत से विकास खण्ड कार्यालय स्वारघाट इसके अतिरिक्त बिजली विभाग का सबडिविजन और पीएचसी से सीएचसी इसके साथ ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को जुखाला से स्वारघाट, रा.व.मा.पा.के विज्ञान भवन, बस्सी आयुवेर्दिक चिकित्सालय को स्तरोन्त कर 15 बैडिड किया जा रहा है।

विधान सभा क्षेत्र में साढे सात करोड की लागत से ज्योतिपतन सडक, 62 करोड की लागत से आलिंडा से स्वारघाट पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। उन्होने कहा विधान सभा क्षेत्र के हर गांव को सडक सुविधा से जोडा जा रहा है इस क्षेत्र की तीन सडकों लोअर पंगा लिंक रोड के लिए सात लाख, मंझेहड के लिए 8 लाख तथा पंचपीरी मंझेहड के लिए 8 लाख रू0 व्यय कियेे जा रहे है। जल जीवन मिशन के तहत श्री नयनादेवी विधान सभा क्षेत्र में लगभग 35 करोड रू0 खर्च कर दिसम्बर 2022 तक हर घर मंे नल व शुद्ध जल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस मौके पर भुमि दान करने वाले श्रवण कुमार को सम्मानित किया गय तथा उपस्थित सभी लोगों ने उनके नेक कार्य के लिए सराहना की। समारोह मे मण्डलाध्यक्ष बाल कृष्ण, पंचायत समिति की अध्यक्षा किरण शर्मा, पूर्व मण्डलाध्यक्ष कैप्टन चौधरी राम, जिला परिषद सदस्य सरदार मानसिंह धीमान, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्ण, महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव कल्पना, प्रधान ग्राम पंचायत मझेहड सोहन लाल, उपप्रधान रामलाल, बीडीसी रंगीराम, एसडीएम राजकुमार ठाकुर, डीएसपी पूर्णचन्द, जिला पंचायत अधिकारी शशीबाला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button