कोठी में विशेष बच्चों ने पेश किए मनमोहक कार्यक्रम
बिलासपुर। आशा की किरण विकलांग शिक्षा संस्थान कोठी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर में चाइल्डलाईन से दोस्ती सप्ताह के उपलक्ष्य में मानसिक रूप से ग्रस्ति बच्चों के लिए संचालित किए जा रहे आवसीय संस्थान में जिला कल्याण अधिकारी बिलासपुर उर्मिला पटियाल व तहसील कल्याण अधिकारी जगदीश शर्मा ने बच्चों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। संस्थान में उपस्थित विशेष बच्चों ने विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जिला कल्याण अधिकारी ने संस्थान में विशेष बच्चों के लिए चलाई जा रही गतिविधियों व उनको प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी निरिक्षण किया गया। उन्होने बताया कि संस्थान में 28 पुरूष वर्ग के मानसिक रूप से ग्रस्ति बच्चे लाभान्वित किए जा रहे है। उन्होने बताया कि इस संस्थान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 90ः10 के मापदण्ड अनुसार राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इस संस्थान मे विशेष मानसिक रूप से ग्रस्ति बच्चों के लिए आवसीय सुविधा भी उपलब्ध है।