बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
इस छात्रवृत्ति के लिए जल्द करें आवेदन
हमीरपुर। शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। ये आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर किए जा सकते हैं। उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक दिलवरजीत चंद्र ने हमीरपुर जिला की सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं, राजकीय उच्च पाठशालाओं और सभी निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों-मुख्यध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति आवेदनों को पूर्ण करने के उपरांत निर्धारित तिथि से पहले सत्यापित कर दें।उपनिदेशक ने बताया कि छात्रवृत्ति के संबंध में किसी भी तरह की समस्या आने पर एनएसपीएचपीएसएमएल एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर मेल किया जा सकता है या दूरभाष नंबर 01972-221499 पर संपर्क किया जा सकता है। उपनिदेशक ने कहा कि छात्रवृत्ति के संबंध में किसी भी तरह की कोताही के लिए स्कूल प्रमुख स्वयं जिम्मेवार होंगे।