कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू जेएनवी में प्रवेश के लिए 15 दिसंबर तक करें आनलाइन आवेदन
कुल्लू।जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के प्राचार्य राजेश कुमार ने कुल्लू जिला के सभी अभिभावकों को सूचित किया है कि जिनके बच्चे आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वह जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में नौवीं कक्षा में रिक्त सीटों के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इसी प्रकार, पांचवी कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए भी 6वीं कक्षा में प्रवेश करने का अवसर है।आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है। नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा 13 फरवरी 2021 को जबकि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 अप्रेल 2020 को अलग-अलग केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के कार्यालय दूरभाष संख्या 9418536510 पर संपर्क करने को कहा गया है उन्होंने कहा कि अभिभावक विद्यालय में आकर भी फार्म भरवा सकते हैं।