नौकरी/युवाशिक्षाहिमाचल
नौकरी चाहिए तो यहां कीजिये आवेदन
कुल्लू। एल्योर ग्रेण्ड रिजार्ट मनाली के लिए विभिन्न कामगारों की आवश्यकता है। इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा व्हाट्सएप नम्बर 7876293983 पर भेज सकते हैं। यह जानकारी जिला रोजगार अघिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि रिजार्ट के लिए शैफ, रसोई हेल्पर, हाउस कीपर, कटिवर्ड, रूम ब्याय, रिजर्वेशन के लिए महिला उम्मीदवार, मुख्य कार्यालय सहायक इत्यादि की आवश्यकता है। वेतन 6500 से लेकर 20,000 रुपये होगा। इसके अलावा रहने व खाने की व्यवस्था कंपनी द्वारा वहन की जाएगी। कुछ क्षेत्रों के कामगारों के लिए एक से दो साल का अनुभव भी निश्चित किया गया है।