बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरराजनीतिविविधहिमाचल

अनुराग ठाकुर ने यहां किए करोड़ों के उद्घाटन और शिलान्यास..

खबर को सुनें

हमीरपुर । केंद्रीय वित्त एवं काॅरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को सुजानपुर और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन-शिलान्यास किए।
सबसे पहले उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ठाणा धमड़ियाणा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लगभग 6.50 करोड़ से होने वाले सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इसके अलावा उन्होंने 24 लाख की लागत से निर्मित पंचायतघर एवं सामुदायिक केंद्र, 22 लाख से बने खेल मैदान और 7 लाख की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन के उदघाटन भी किए।
इसके बाद उन्होंने हमीरपुर के निकट सलासी में 4.80 करोड़ से बने जिला पंचायत संसाधन केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने सलासी में ही एक करोड़ की लागत से बनने वाले जिला परिषद के बहुउद्देश्यीय शाॅपिंग कांप्लैक्स एवं आवास परिसर, 60 लाख से बनने वाले ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के पंचायत घर एवं सामुदायिक केंद्र और 10 लाख की लागत से बनने मझोग सुल्तानी के पंचायतघर की आधारशिलाएं भी रखीं। शुक्रवार शाम को अनुराग सिंह ठाकुर ने हथली खड्ड के नजदीक लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से बनने वाले कृषक परामर्श केंद्र का शिलान्यास भी किया।
ठाणा धमड़ियाणा और सलासी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत हमीरपुर की 12 सड़कों के लिए लगभग 173 करोड़ की धनराशि मंजूर की गई है। नाबार्ड के अंतर्गत भी 48 सड़कों के लिए धनराशि दी गई है, जिनमें से 17 के कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष 31 सड़कों पर 132 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जा रही है। सेंट्रल रोड फंड के माध्यम से भी लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

मनरेगा में इस वर्ष खर्च हो चुके हैं 650 करोड़: वीरेंद्र सिंह कंवर
ठाणा धमड़ियाणा और सलासी में आयोजित उदघाटन-शिलान्यास कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशु पालन और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में मनरेगा का क्रियान्वयन एक माॅडल के रूप में किया जा रहा है और इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के चहुमुखी विकास पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न विभागों के विकास कार्यों के साथ कनवरजेंस को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश मनरेगा के तहत 900 करोड़ की धनराशि खर्च की गई थी। इस वित्त वर्ष में अभी तक इस योजना में 650 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश भर में अब पंचायतघरों को अब पंचायत कार्यालयों के साथ-साथ बहुउददेश्यीय सामुदायिक भवनों के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे एक साथ सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
ठाणा धमड़ियाणा की जनसभा में सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर और स्थानीय पंचायत प्रधान अश्वनी कुमार ने भी अपने विचार रखे। सलासी की जनसभा को हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर और जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा, डीसी देवाश्वेता बनिक, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

अनुराग सिंह ठाकुर ने मेधावी छात्राओं को दी धनराशि

शुक्रवार को सलासी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त एवं काॅरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की टाॅपर छात्राओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना और सशक्त महिला योजना के तहत धनराशि के दस्तावेज प्रदान किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button