बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
अनुराग सिंह ठाकुर ने कुठेड़ा में किए करोड़ों के शिलान्यास-उद्घाटन

हमीरपुर। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार देर शाम सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुठेड़ा में पशु औषधालय री का उदघाटन और सामुदायिक केंद्र चबूतरा के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत कुठेड़ा-चलोखर-री सडक़ के उन्नयन कार्य का भूमि पूजन भी किया। लगभग दस किलोमीटर लंबी इस सडक़ पर 6 करोड़ 61 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसके बाद अनुराग सिंह ठाकुर ने जनसभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।