नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को 8 माह के लिए मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया-अनुराग ठाकुर

हमीरपुर।अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को 8 माह के लिए मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया है। करोड़ोंं महिलाओं को गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध करवाए तथा उनके जन-धन खातों में हजारों करोड़ रुपये डाला है। किसानों की आय दोगुणी करने के लिए कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी निर्णय लिए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग और एपीएमसी को मिलकर किसानों की आय बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एपीएमसी बनाने का लाभ तब होगा जब किसानों को उनसे लाभ मिले। इसलिए एपीएमसी हमीरपुर में भी ऐसी व्यवस्था की जाए कि किसानों की सब्जियां या अनाज यहीं पर बिक सके और दाम भी अच्छा मिले। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों से किसान अब अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र हो गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास और उन्हें अपना उद्यम लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं आरंभ की हैं। युवाओं को इन योजनाओं का लाभ उठा कर स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता को अपनाना चाहिए।