बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
अनुराग ठाकुर का हमीरपुर जिला का दौरा 8-9 को

हमीरपुर। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 8 और 9 नवंबर को हमीरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार अनुराग सिंह ठाकुर 7 नवंबर शाम को ऊना से समीरपुर पहुंचेंगे। 8 नवंबर को वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे।
9 नवंबर को वह सुबह साढे नौ बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर बाद अनुराग सिंह ठाकुर नादौन विधानसभा क्षेत्र के अमतर में विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन-शिलान्यास करेंगे। इसी दिन शाम को वह धर्मशाला रवाना हो जाएंगे।