शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Trending
आपदा का कहर : शिमला के समरहिल में एक और शव बरामद, एचपीयू में थे कार्यरत

शिमला। शिवबावड़ी मंदिर में हुए भूस्खलन में अब हताहतों की संख्या में इजाफा हुआ है। राजधानी शिमला के समरहिल में भूस्खलन से जमींदोज हुए शिव बावड़ी मंदिर के मलबे से एक और शव निकाला गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में मृतकों की संख्या अब 14 पहुंच गई है। मृतक की पहचान प्रो. पीएल शर्मा के तौर पर हुई है। शव घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर मिला है। प्रो. पीएल शर्मा हिमाचल प्रदेश विवि में कार्यरत थे। गौरतलब है कि अभी तक एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
शिव बावड़ी मंदिर लैंडस्लाइड में अभी भी कुछ और लोगों के दबे
होने की आशंका है। इन्हें तलाश करने की रणनीति में बदलाव किया गया है। लापता लोगों की तलाश अब घटनास्थल से नीचे नाले में भी की जा रही है।