सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए इस फार्म को भरकर करें आवेदन

ऊना। जिला ऊना के नगर पालिका क्षेत्रों में रहने वाले समस्त वासी जिनका नाम निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं है, वह मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए फॉर्म नंबर 4 में आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदक को संबंधित निर्वाचक राजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) के पास पचास रूपए की फीस के साथ आवेदन करना होगा।