सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सोलन में दर्दनाक हादसा, दादी-पोते की मौत

सोलन। सोलन में बद्दी नालागढ़ मार्ग पर बस स्टैंड के नजदीक एक टिपर के नीचे आने से माजरू गांव के रहने वाले दादी-पोते की मौत हो गई। सूचना के अनुसार टिपर का टायर दोनों के सिर के ऊपर से गुजर गया। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बद्दी नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए हैं। दोपहर के बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि
पुलिस के अनुसार दोनों दादी -पोते बस स्टैंड की ओर से आ रहे थे। एसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने टिपर को सीज कर दिया है। दर्दनाक हादसे के बाद टिप्पर चालक कार हो गया।जिसके चलते पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चालक को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस ने टिपर चालक की लापरवाही बरतने व जूर्म करने का मामला दर्ज कर लिया है।