शिलाई में सड़क हादसे में एक जख्मी, और यहां सोलन निवासी पर मुकदमा

शिलाई। शिलाई के पास सड़क हादसे में एक युवक जख्मी हो गया। पुलिस के अनुसार, ललित पराशर निवासी गांव थुंबाड़ी डाकघर खडकांह तहसील शिलाई जिला सिरमौर, वर्तमान निवासी जोहड़ो ने काला अंब पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इसमें उन्होंने कहा कि वह बुधवार रात को करीब 9:00 बजे जोहड़ों के पास पैदल जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है आरोपी वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, दूसरी ओर भटेउडी तहसील नौहराधार जिला सिरमौर निवासी वेदप्रकाश ने राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह तथा कुशल कार से चंडीगढ़ जा रहे थे। रात को जब करीब 9:30 बजे शिरगुल मंदिर राजगढ़ के पास पहुंचे तो एक अन्य कार ने तेज गति से आते हुए उनकी कार के बंपर में टक्कर मार दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुधीर डोगरा निवासी बड़े कंडाघाट सोलन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।