बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
कोठी में आवारा बैल से टकराकर गिरा बाइक सवार, जख्मी
घुमारवीं। यहां से करीब 6 किलोमीटर दूर कोठी में हादसेे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार करीब 8:00 बजे एक युवक बाइक पर घुमारवीं से कुठेड़ा की ओर जा रहा था। कोठी से एक मोड़ पहले अचानक आवारा बैल के सड़क पर आ जाने से युवक ने बाइक पर से संतुलन खो दिया और बैल से टकराकर वह सड़क पर गिर गया। हादसे में युवक को गंभीर चोट आई है। स्थानीय व्यक्ति सूरत राम ने बताया कि युवक को अस्पताल में भिजवाया गया। युवक को घुटने में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगोंं ने सरकार से आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के मांग की है।