सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
सोलन मे पलटी बस , हादसे में महिला की मौत
सोलन। सोलन के सोलन जिले के सलोगड़ा और जुखड़ी के पास सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. जबकि 20 के करीब सवारियां घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, चायल से आ रही निजी बस अभिजीत कोच सड़क पर पलट। साधूपुल होते बस यहां से जा रही थी और इसी बीच हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 25 के करीब लोग सवार थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।