80 करोड़ से चकाचक होगी बिलासपुर की ये सड़क
बिलासपुर।खाद्य, नागररिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने कहा कि दधोल-लदरौर वाया भराड़ी सडक का 80 करोड़ रूपये की लागत से सुधारीकरण किया जाएगा। इस सडक के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को जहां आवाजाही की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी तो वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसरों में भी लाभ होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि सीएम जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से जहां घुमारवीं सिविल अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 50 से बढकर 100 हुई है तो वहीं डॉक्टर भी बढकर 11 हो गए हैं। उन्होने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आज अकेले घुमारवीं सिविल अस्पताल में ही 9 विशेषज्ञ चिकित्सक कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा 11 करोड़ रूपये की लागत से सिविल अस्पताल के नए भवन का कार्य प्रगति पर है। इस भवन के निर्मित हो जाने से लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित होंगी। इसके अतिरिक्त भराड़ी सिविल अस्पताल में भी बिस्तरों की संख्या 30 से बढकर 50 हो गई है तथा यहां भी 2 विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होने कहा कि घुमारवीं में मिनी सचिवालय का जल्द निर्माण करवाया जाएगा ताकि लोगों को सभी सरकारी कार्यालयों की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सके। इसके अतिरिक्त घुमारवीं में एचआरटीसी का सब-डिपो ने कार्य प्रारंभ कर दिया है तथा भविष्य में समुचित भूमि उपलब्ध होने पर इसे डिपो के तौर पर संचालित कर दिया जाएगा।
उन्होने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है तथा तथ्यहीन बयान बाजी कर लोगों को महज गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों को लेकर भी किसानों में भ्रम फैलाने की असफल कोशिश की जा रही है।