कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
मणिकर्ण घाटी के शीलानाला में ग्लेशियर के मलबे में 280 भेड़-बकरियां दफन

कुल्लू। मणिकर्ण घाटी के बरशैणी के साथ लगते शीला नाला में 280 से अधिक भेड़-बकरियां दब गईं। जानकारी के अनुसार, शीला नाला में पहाड़ी से ग्लेशियर का मलबा में गिरा है, जिसकी चपेट में 280 से अधिक भेड़-बकरियां आ गर्ईं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस, पशुपालन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हालांकि भेड़ पालक सुरक्षित हैं, लेकिन इस मलबे की चपेट में भेड-बकरियां आ गर्ईं।
नायब तहसीलदार भुंतर रामचंद नेगी ने बताया कि अभी तक 260 भेड़ बकरियों के दबने की जानकारी मिली है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस घटना में भेड़ पालक दीप कुमार की 120, गुरुदयाल की 130 और रूम सिंह की 30 भेड़ बकरियां इस घटना की चपेट में आ गई है।