अपराध/हादसे
राजगढ़ में कार चालक से 26 ग्राम चिट्टा बरामद

नाहन। पुलिस चौकी पझौता की पुलिस ने जमधार नाला, (राजगढ़) यातायात चेकिंग के दौरान एक गाड़ी के चालक के कब्जे से 26 ग्राम चिट्टा बरामद सफलता प्राप्त की है। बता दें कि व्यक्ति कोटखाई शिमला से समन रखने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।