बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 20 आवेदन किया मंजूर

खबर को सुनें

हमीरपुर ।  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त देबश्वेता बनिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय समिति ने योजना के तहत प्राप्त 20 नए आवेदनों का अध्ययन करने के बाद इन्हें अनुमोदित कर दिया। इनमें से 18 आवेदनों को आगामी कार्रवाई के लिए बैंकों को भेजा जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि इन सभी उद्योगों में लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपये का निवेश प्रस्तावित है और इनमें लगभग 60 लोगों को रोजगार का प्रावधान होगा। इन उद्योगों के लिए सरकार द्वारा लगभग 44 लाख की सब्सिडी दी जाएगी। उपायुक्त ने जिला के युवाओं को योजना के अंतर्गत अपने उद्यम लगाने का आग्रह करते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ रुपये तक  की लागत के उद्यम अनुमोदित किए जा सकते हैं, जिसमें 60 लाख रूपये तक की मशीनरी पर पुरुष उद्यमियों को 25 प्रतिशत, महिला उद्यमियों को 30 और विधवा उद्यमियों को 35 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा उत्पादन शुरू होने के बाद उद्यमी को 60 लाख तक के ऋण पर 3 साल के लिए 5 प्रतिशत का ब्याज अनुदान भी दिया जाता है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के आवेदकों को सकारात्मकता एवं शीघ्रता से ऋण मंजूर करने के निर्देश भी दिए।


बैठक में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विजय कुमार चौधरी ने योजना के तहत गत वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए 18 से 45 वर्ष तक के हिमाचली युवक एवं युवतियां पात्र हैं। वे किसी भी विनिर्माण क्षेत्र या अधिसूचित सेवा क्षेत्र में अपना उद्योग लगा सकते हैं। पात्र युवा उद्योग विभाग की वेबसाइट एमर्जिंगहिमाचल डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉटइन पर उपलब्ध  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का आवेदन पत्र ऑनलाइन भर कर तथा इसके साथ आधार कार्ड, बोनाफाईड हिमाचली प्रमाण पत्र एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट अपलोड करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला उद्योग केंद्र हमीरपुर में आकर महाप्रबंधक या परियोजना प्रबंधक या खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में प्रसार अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। बैठक में जिला अग्रणी बैंक के अधिकारी अजय कतना, विकास प्रबंधक शशि कला और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button