भारत में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में 18 फीसद उछाल

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में 18 फीसद का उछाल दर्ज किया गया। वहीं, उत्तराखंड में भी नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।
बुधवार 27 अप्रैल की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2927 नए केस मिले। इस अवधि में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई। अब तक कोरोना से देश में कुल 523654 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में 2252 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना को कुल 42525563 लोग मात दे चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 16279 है। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1881940971 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। इनमें पिछले 24 घंटे के भीतर 2197082 वैक्सीनेशन किया गया है।
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में मंगलवार 26 अप्रैल को कोरोना के 2,483 नए मामले और 1399 मौत, सोमवार 25 अप्रैल को कोरोना के 2,541 नए मामले और 30 लोगों की मौत, रविवार 24 अप्रैल को कोरोना के 2,593 नए मामले और 44 लोगों की मौत, शनिवार 23 अप्रैल को कोरोना के 2,527 नए केस और 33 लोगों की मौत, शुक्रवार 22 अप्रैल को कोरोना के 2,451 नए केस और 54 लोगों की मौत, गुरुवार 21 अप्रैल को कोरोना के 2380 नए केस और 56 लोगों की मौत, बुधवार 20 अप्रैल को कोरोना के 2,067 नए केस और 40 लोगों की मौत हुई थी।