बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

युवक मंडल बैरी दड़ोला करेगा छात्रों की मदद, लिया गया ये बड़ा फैसला

खबर को सुनें

बिलासपुर। ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के अंतर्गत डॉ. भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दड़ोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने अप्रैल महीने की अंतिम बैठक का आयोजन किया। इसमें 20 सदस्यीय कार्यकiरणी ने भाग लिया। बैठक युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार की अध्यक्षता में हुई।



मुनीश कुमार ने बताया कि युवक मंडल के सदस्य और पदाधिकारी 27 अप्रैल 2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टां में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित करेंगे। 29 अप्रैल 2022 को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैरी दडोला मे पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चो को पाठ्य सामग्री वितरित करेंगे। बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है।


उन्होंने कहा कि शिक्षा के सभी स्तर अपना एक विशेष महत्व और स्थान रखते हैं। हम सभी अपने बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं, जो केवल अच्छी और उचित शिक्षा के माध्यम से ही संभव है। इस मौके पर डा. भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार, उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष पलक, मुख्य सलाहकार सोनू डोगरा अनमोल, करण कुमार , हेमलता, सनेहा अर्चना, नवीन गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत,सोनू डोगरा, मोहित कौंडल,साहिल,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन,करण कौंडल, आदि सदस्य मौजूद रहे l


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button