हिमाचल में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत, 803 नए मरीज

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 13 और लोगों की मौत हो गई। 803 नए मरीज सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार शिमला जिला में 235, कांगड़ा जिला में 147, मंडी में 110, बिलासपुर में 70, कुल्लू में 55, चंबा में 41, किन्नौर में 38, सोलन में 37, हमीरपुर मं 27, ऊना में 22, सिरमौर में 13 और लाहुल-स्पीति में आठ मामले आए। शुक्रवार को कोरोना से 13 मौतें हुई हैं, इनमें शिमला में आठ, कुल्लू और कांगड़ा से दो-दो और एक मामला मंडी जिला से संबंधित था। मौत के मामलों में बिलासपुर के झगल की 80 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। कुल्लू के जगतसुख के 64 वर्षी पुरुष की नेरचौक में मौत हुई है। मंडी के घरड़ के 68 साल के पुरूष की भी नेरचौक में मौत हुई। ननखड़ी में जाहू के 75 साल के बुजुर्ग की आईजीएमसी में मौत हुई। वहीं, मंडी के बल्ह के 53 साल, शिमला के भट्टाकुफर के 60 साल, शिमला में 60 की महिला, 77 व 52 साल के व्यक्ति, कुल्लू से 58 साल व्यक्ति, कांगड़ा के 34 और 79 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा।