हिमाचल
हिमाचल में कोरोना से 12 की गई जान, 729 नए मरीज
शिमला। हिमाचल में बुधवार को 12 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। 729 नए मामले आए। सोलन में 114, शिमला में 109, सिरमौर में 59, मंडी में 83, ऊना में 48, हमीरपुर में 31, कुल्लू में 36, लाहुल-स्पीति में 11 और चंबा में 39, बिलासपुर में 13, किन्नौर में 24 पॉजिटिव सामने आए। शिमला में 68, 62, 61 व 54 वर्ष के संक्रमित व्यक्तियों और 85 व 45 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। चंबा की 63 और 60 साल की संक्रमित महिला की भी मौत हुई। कांगड़ा में 90 साल और हमीरपुर में 71 साल के बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया। उधर, मंडी में 82 वर्षीय बुजुर्ग व कुल्लू में 57 साल के व्यक्ति की मौत हुई।
प्रदेश में अब तक 46930 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 7475 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 38656 मरीजों ने अब तक कोरोना महामारी को मात दी है।