हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से

शिमला। प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए राज्यपाल ने सात से 11 दिसंबर तक सत्र आयोजित करने की अनुमति दी है। यह विधानसभा सत्र पहले की तरह ही धर्मशाला में होगा जहां तपोवन में इसकी तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। सात दिसंबर को दोपहर बाद दो बजे से सदन की कार्रवाई शुरू होगी और पहले दिन दिवंगत सदस्यों की मृत्यु पर शोक से इसकी शुरुआत की जाएगी।
तपोवन में विधानसभा सचिवालय ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मानसून सत्र की तरह ही शीतकालीन सत्र पर भी कोविड की छाया रहेगी। यहां विधायकों के मध्य में पॉली कार्बोनेट शीट लगाने को कहा गया है ताकि दो विधायक परस्पर आपस में न मिलें, बल्कि एसओपी के तहत उनके बीच में दूरी कायम रहेगी। उनको फेस मास्क व सैनिटाइजर दिए जाएंगे जिनका लगातार उपयोग उनको करना होगा।