हमीरपुर में इन 12 वार्डों में हटी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां

हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की 9 ग्राम पंचायतों के 12 वार्डों के कुछ मकानों एवं क्षेत्रों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी के वार्ड नंबर 4, ग्राम पंचायत सौर के वार्ड नंबर 2, 5 और 7, ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर 3, ग्राम पंचायत मझियार के वार्ड नंबर 3 व 4, ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासा के वार्ड नंबर 3, ग्राम पंचायत बडैहर के वार्ड नंबर 5, ग्राम पंचायत नरसीं के वार्ड नंबर 3, ग्राम पंचायत मुुंडखर के वार्ड नंबर 7 और ग्राम पंचायत महल के वार्ड नंबर 7 में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।
-0-
चार वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन
हमीरपुर 03 नवंबर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण जिला की दो ग्राम पंचायतों और एक नगर निकाय के कुल चार वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत टपरे के वार्ड नंबर 2 गांव टपरे में निर्मल सिंह के किराये के भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत री के वार्ड नंबर 3 गांव री में वीरेंद्र कुमार, लेखराज और सुरेंद्र कुमार के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 3 में पत्तन मार्ग पर सेरी में सिर्फ लवलेश कुमार के घर को और वार्ड नंबर 2 में पत्तन मार्ग पर गली नंबर एक में हितेश भाटिया और संजीव कुमार का घर, गली नंबर 2 में विशाल भाटिया, रेणु भाटिया, पवन कुमार भाटिया, सोनिया और राजकुमार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
हमीरपुर 03 नवंबर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए जिला की 9 ग्राम पंचायतों के 12 वार्डों के कुछ मकानों एवं क्षेत्रों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत मोरसू सुल्तानी के वार्ड नंबर 4, ग्राम पंचायत सौर के वार्ड नंबर 2, 5 और 7, ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर 3, ग्राम पंचायत मझियार के वार्ड नंबर 3 व 4, ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासा के वार्ड नंबर 3, ग्राम पंचायत बडैहर के वार्ड नंबर 5, ग्राम पंचायत नरसीं के वार्ड नंबर 3, ग्राम पंचायत मुुंडखर के वार्ड नंबर 7 और ग्राम पंचायत महल के वार्ड नंबर 7 में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।
चार वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन
हमीरपुर 03 नवंबर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण जिला की दो ग्राम पंचायतों और एक नगर निकाय के कुल चार वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत टपरे के वार्ड नंबर 2 गांव टपरे में निर्मल सिंह के किराये के भवन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत री के वार्ड नंबर 3 गांव री में वीरेंद्र कुमार, लेखराज और सुरेंद्र कुमार के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर 3 में पत्तन मार्ग पर सेरी में सिर्फ लवलेश कुमार के घर को और वार्ड नंबर 2 में पत्तन मार्ग पर गली नंबर एक में हितेश भाटिया और संजीव कुमार का घर, गली नंबर 2 में विशाल भाटिया, रेणु भाटिया, पवन कुमार भाटिया, सोनिया और राजकुमार का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।