बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला भराड़ी में लोकल कलाकारों को दिया जाएगा मौका : चौधरी

खबर को सुनें

बिलासपुर(विनोद चड्ढा)। अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव मेला व छिंज कमेटी की मासिक बैठक प्रधान करतार सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई।जिसमें उन्होंने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अप्रैल से 4 अप्रैल को होने वाले अजमेरपुर ग्रीष्मोत्सव की तैयारी की चर्चा कमेटी सदस्यों व विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मेला कमेटी अध्यक्ष ने पिछले वर्ष मेले में हुए आय व्यय का व्योरा दिया साथ ही सांस्कृतिक ,व दंगल के लिए भी कमेटियों का गठन किया गया।इस बार उन्होंने बताया कि इस बार अंडर- 19 कुस्तीयों का आयोजन भी समल्लित किया गया है । रात्रि सांस्कृतिक संध्या दो दिन लोकल कलाकारों व अंतिम संध्या स्टार कलाकारों के नाम रहेगी। करतार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मेला कमेटी ने 25 मार्च तक उपतहसील भराड़ी के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों व महिला मंडलो स्वयं सहायता समूहों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आवेदन जमा करवाने को कहा ताकि मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकल कलाकारों को भी पहचान मिल सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में छिंज भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा ,नामी पहलवानों को इस बार आखडे मे आमंत्रित किया जाएगा ताकि अजमेरपुर की जनता कुश्तियों का भरपूर आनंद ले सके।




इस अवसर पर मेला कमेटी उप प्रधान ख्याली राम शर्मा,महासचिव डॉ जगदीश चन्द्र ,दीवाना राम चौधरी,जगदेव ठाकुर, कमलदेव राव ,अजय शर्मा,सोहन लाल ,आज़ाद चंद वर्मा ,जयकृष्ण शर्मा,जगनन्नाथ शर्मा,पवना शर्मा,ज्ञान चंद शर्मा,हेमराज ठाकुर, राजेश ठाकुर, श्याम लाल,प्रकाश चंद,कर्नल नरेश ,राजकुमार,नंदलाल शर्मा, नवीन,पंकज चौहान,प्रधान मरहाना जगत सिंह,देवराज,पिंकी,मंजीत, रंजीव चौधरी,नरेंद्र चौधरी,अंकु,मंगल सिंह ,ऋतिक ,रवि ,सुनील कुमार,प्रकाश गौतम,यशवन्त चौहान,कश्मीर चंद,इंद्र राम शर्मा,परमानंद ,प्रेम सागर ,रमेश चंद शर्मा ,सोनू टेंट हाउस लदरौर सहित सदस्य उपस्थित रहे।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button