शाबाश : मनाली की डोलमा ने पंजाबी गाने बलिए में किया धमाल
मनाली। डीआर सीरीज द्वारा पंजाबी गाने *बलिए* की शूटिंग चंडीगढ़ में चली हुई है गाने को डायरेक्ट डीआर सीरीज के डायरेक्टर देव शर्मा कर रहे हैं डायरेक्टर देव शर्मा ने बताया कि गाने में लीड सिंगर अक्षय हैं जो कि जम्मू से संबंध रखते हैं गाने में लीड मॉडल के रूप में डोलमा कार्य कर रही है जो कि मनाली से संबंध रखती हैं लीड मॉडल डोलमा मिस नॉर्थ इंडिया 2017 भी रह चुकी हैं जोकि अब पंजाबी गाने बलिए मैं अपना अभिनय दिखाएंगीऔर साथ ही डोलमा पंजाबी और साउथ इंडियन गानो मैं भी कार्य कर चुकी हैऔर इस गाने में हेमा सैनी भी अपना अभिनय दिखाएंगी जो कि राजस्थान के जोधपुर से संबंध रखती है हेमा सैनी मिस इंडिया इंटरनेशनल की फर्स्ट रनर अप भी रह चुकी है और गाने में रैपर के तौर पर कवि ने कार्य किया है जो कि जम्मू से संबंध रखते हैं साथ ही गाने में डीओपी का कार्य रोहित अंगुराल ने किया है जो कि जालंधर से संबंध रखते हैं और गाने मैं डांस क्रयू क्रिएचर ग्रुप ने काम किया है देव शर्मा ने बताया कि गाने को जल्दी ही डीआर सीरीज द्वारा रिलीज कर दिया जाएगाऔर साथ ही डीआर सीरीज के डायरेक्टर देव शर्मा ने बताया की डीआर सीरीज के बैनर तले चाहत फिल्म पर भी कार्य चल रहा है चाहत फिल्म की शूटिंग हिमाचल की खूबसूरत वादियों में चली हुई है जिसमें हेमा सैनी भी कार्य कर रही हैैं हेमा सैनी ने कई पंजाबी गानों में भी अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन किया है चाहत फिल्म मैं हिमाचल की खूबसूरत वादियों को दिखाया गया है ताकि आने वाले समय में पर्यटक दृष्टि को बढ़ावा मिल सके और पर्यटकों को हिमाचल की खूबसूरती से रूबरू करवाया जा सके जल्द ही चाहत फिल्म को डीआर सीरीज द्वारा रिलीज किया जाएगा