कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

फेसबुक व यू-ट्यूब पर लाईव होगा अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का प्रसारण, ये रहेंगी पाबंदियां

खबर को सुनें

कुल्लू । उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि इस बार कोविड-19 संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है। दशहरे की परम्पराओं का निर्वहन करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को बाद दोपहर 2 बजे रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। रथ यात्रा में सीमित संख्या में लोगों को आने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा में भाग लेने वाले सभी लोगों के कोविड टैस्ट अनिवार्य किए गए हैं और केवल वही लोग भाग ले रहे हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत लोगों को घर बैठे दशहरे की परम्पराओं को देखने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके लिए लिंक जारी किए गए हैं जिन्हें लोग अपने मोबाईल फोन, लैपटाॅप अथवा डेस्कटाॅप पर यू-ट्यूब व फेसबुक पर खोल सकते हैं।
जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि कुल्लू में धारा-144 के तहत अधिक संख्या में लोगों की भीड-भाड़ पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संकट के चलते अपने आप को तथा अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखने के लिए दशहरा उत्सव का घर पर ही आनंद लें। अनावश्यक बाजारों में आवाजाही करना किसी भी व्यक्ति के लिए सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं और इस महामारी को कतई भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने लोगों से फेस कवर का अच्छे से इस्तेमाल करने का आग्रह किया है।
डाॅ. ऋचा वर्मा की जिलावासियों को दशहरे की बधाई
उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कुल्लू जिला के लोगों को दशहरा उत्सव की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उत्सव लोगों के जीवन में नई उंमग व उत्साह लेकर आएगा और समाज में आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ाने में मददगार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button