प्रत्येक घर को नल, नल में जल मिलेगा : गर्ग
बिलासपुर।अक्तूबर-खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि प्रत्येक घर को नल, नल में जल पहुंचाना जय राम ठाकुर सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक घर को समुचित जल सुविधा मुहैया करवाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। अकेले घुमारवीं विस क्षेत्र में ही जल जीवन मिशन के तहत 85 करोड़ रूपये की राशि व्यय हो रही है। राजिन्द्र गर्ग आज घुमारवीं विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत गाहर में लगभग 70 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करने के उपरान्त एक जन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होने जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकत्तर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।
उन्होने कहा कि गाहर स्वारा पध्याण उठाऊ पेयजल योजना के अंतर्गत 66 लाख रूपये की लागत से निर्मित पांच टैंकों के निर्माण से वाह, गाहर, खसवीं, भटेड़ तथा डाहलवीं गावों के लोगों को लगभग 2 लाख लीटर पानी स्टोरेज की सुविधा सुनिश्चित हुई है। उन्होने बताया कि लोगों को घर-घर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने को लगभग साढ़े नौ किलोमीटर पाइप लाइनें भी बिछाई गई हैं। इसी बीच उन्होने विधायक क्षेत्र विकास निधि से गांव छंदवाली तथा देहलवीं में क्रमशरू अढ़ाई व एक लाख रूपये की लागत से निर्मित शैड का भी लोकार्पण किया। उन्होने बताया कि गत अढ़ाई वर्षों में अकेले गाहर पंचायत में ही लगभग 22 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों को पूरा किया गया है।
राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि आम जन मानस की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना एवं उनमें व्यापक सुधार लाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है तथा घुमारवीं विस क्षेत्र में भी पेयजल, सडक के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार लाने को लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत घुमारवीं क्षेत्र के लिए कोल डैम से 53 करोड़ रूपये की पेयजल स्कीम बनाई जा रही है जिसका जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 करोड़ रूपये की लागत से चोखणाधार क्षेत्र को योजना बनाई जा रही है जिससे यहां की चार से पांच पंचायतों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा।