बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरराजनीतिहिमाचल
बिलासपुर जिला के इन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध

बिलासपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर के 46-झंडूता (आ0जा0), 47-घुमारवीं, 48-बिलासपुर तथा 49-श्री नैना देवी जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मतदात केन्द्रों की सूचियां भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त अनुमोदन व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश के विभागीय पत्र की अनुपालना में उद्यतन के उपरांत तैयार कर दी गई हैं। इन मतदान केन्द्रों की सूचियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस0डी0एम0) तथा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में कार्यालय समय के दौरान निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।