आप का सीमेंट की महंगाई के बहाने सरकार पर हमला

शिमला। आम आदमी पार्टी ने सीमेंट की महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। सरकार को चेताया है कि जब तक जनता के हित में सीमेंट दाम नहीं घटाए जाते तब तक पार्टी आवाज उठाती रहेगी।
आम आदमी के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा सीमेंट के दामों में अन्य राज्य से समानता व दाम निश्चित करने की कोरी घोषणाएं सिर्फ अखबार तक ही सीमित रहने वाली हैं और वास्तविकता में सरकार द्वारा कोई कठोर कदम नहीं उठाया जा रहा। हिमाचल के लोग सीमेंट प्लांट के कारण प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं, पर्यावरण व खेतीबाड़ी में भी इसका प्रभाव झेल रहे हैं, लेकिन बड़ी हैरत की बात है कि यहां पर सीमेंट महंगा मिल रहा है। सीमेंट हिमाचल में बनकर दूसरे राज्यों में 100 से 120 रुपये तक कम में बेचा जा रहा है, उसी के अधिक दाम दे कर हिमाचलवासी किस बात का हर्जाना दे रहे हैं। जबकि हिमाचल में सीमेंट बाकी राज्यों से सस्ता होना चाहिए और सरकार को इस संदर्भ में कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए। आम आदमी पार्टी इस संदर्भ में जनता की आवाज बनकर, तब तक इस मुद्दे को उठाती ही रहेगी जब तक यह असमानता दूर ना होगी।