बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में यहां-यहां रखी आधारशिला, किया शिलान्यास
- हमीरपुर। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वीरवार शाम को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के पंधेड़ और भोरंज विस क्षेत्र के नंधन में पंचायतघरों एवं सामुदायिक केन्द्रों की आधारशिला रखी। उन्होंने नंधन से ही ऑनलाइन माध्यम से अवाहदेवी के पर्यटक सूचना केंद्र, लाईबे्ररी हॉल, ग्राम पंचायत पंजोत के गांव छौं के सामुदायिक भवन और गांव पंजोत के युवक मंडल भवन को भी जनता को समर्पित किया। उन्होंने पंधेड़ और टाउन भराड़ी में जनसभाओं को भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि पंधेड़ पंचायतघर पर साढ़े तीस लाख रुपए खर्च होंगे और इसमें गांववासियों को एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और लोगों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के मुकाबले इस बार मनरेगा के बजट में तीन गुना वृद्धि की है। इस बजट में मनरेगा के लिए एक लाख एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी तो हमीरपुर जिले तक रेल लाईन पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार राज्य सरकार की औपचारिकताएं पूर्ण होने पर भोरंज विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि बंगाणा, नादौन और संधोल के केंद्रीय विद्यालयों के लिए केंद्र सरकार ने धनराशि जारी कर दी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पर्याप्त बजट दिया है और आम लोगों को सीधे तौर पर लाभान्वित किया है। कोरोना संकट के शुरुआती दौर में ही राज्यों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 15000 करोड़ रुपए जारी किए गए। राज्यों के आपदा कोषों के लिए 12000 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इस समय देश भर में 2800 प्रयोगशालाओं में कोरोना टैस्ट हो रहे हैं। इन प्रयोगशालाओं में अभी तक दस करोड़ से अधिक लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं।
पंधेड़ की जनसभा में विधायक नरेंद्र ठाकुर और पंचायत प्रधान दीप चंद कालिया तथा टाउन भराड़ी में आयोजित जनसभा में विधायक कमलेश कुमारी और भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने क्षेत्र की मांगें केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखीं।